ढालपुर में अग्निकांड से लाखों की संपति राख

ढालपुर में अग्निकांड से लाखों की संपति राख
WhatsApp Channel Join Now
ढालपुर में अग्निकांड से लाखों की संपति राख


कुल्लू, 21 जनवरी (हि.स.)। कुल्लू मुख्यालय में शनिवार मध्य रात्रि को हुए अग्निकांड में लाखों की संपति राख के ढेर में तब्दील हो गई हैं। इस दौरान अग्निकांड स्थल पर गैस सिलेंडर में भी धमाका हुआ लेकिन भाग्यशाली रहे कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

आग की घटना शनिवार रात साढ़े 12 बजे हुई। सूचना के अनुसार ढालपुर चौक में अखबार के साथ की दुकानों में अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया। आग की सूचना मिलते ही एसडीएम विकास शुक्ला मौका पर पहुंच गए। वहीं जब तक कि अग्निशमन कर्मियों का दल मौका पर पहुंचा आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी।

आग के कारण एक अखबार विक्रेता, एक कन्फेशनरी, 3 फ्रूट के साथ दो अन्य दुकानें जल कर राख के ढेर में तबदील हो गई हैं। आग के कारण करीब 40 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने मौका पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदारों का दुख सांझा किया और हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story