सिरमौर में गर्मियों के मौसम में आगजनी से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग की तैयारियां पूरी

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 01 अप्रैल (हि.स.)। सिरमौर जिला में अब मौसम बदलने लगा है और गर्मियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। गर्मियों में जिले में वनों में आग जैसी घटनाओं में तेजी आती है, जिससे बहुमूल्य वन संपदा का भारी नुकसान होता है। पिछले वर्ष भी वनों में आग और अन्य आगजनी की कई घटनाएं सामने आई थीं, जिन पर जिला अग्निशमन विभाग ने समय रहते काबू पाया था।

इस वर्ष विभाग ने आग के मौसम को देखते हुए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विभाग ने मॉकड्रिल के माध्यम से लोगों को आगजनी से बचाव के उपायों और जागरूकता के लिए प्रशिक्षण भी दिया है ताकि आग की घटनाओं को रोका जा सके। इसके अलावा महानिदेशक अग्निशमन शिमला ने पहले ही फायर सीजन के लिए त्वरित कार्रवाई की दिशा में निर्देश जारी किए हैं।

कमांडेंट होमगार्ड्स जिला सिरमौर तोता राम ने बताया कि विभाग का मुख्य प्रयास रहेगा कि आगजनी की घटनाओं को न्यूनतम किया जाए। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है। नाहन, पोंटा साहिब और काला अंब में स्थित फायर हाइड्रेंट्स की जांच की जा चुकी है और अधिक हाइड्रेंट्स लगाने के लिए प्रशासन और जलशक्ति विभाग को पत्र लिखे गए हैं। इसके साथ ही जहां फायर हाइड्रेंट्स नहीं हैं वहां प्राकृतिक जल स्त्रोतों को चिन्हित किया गया है जिनसे आपातकाल में पानी लिया जा सकता है। जिले में लगभग 100 ऐसे जल स्त्रोत चिन्हित किए गए हैं।

साथ ही, वन क्षेत्रों में आग लगने की आशंका वाले संवेदनशील स्थानों को भी चिन्हित किया गया है और उन्हें 'ब्लैक स्पॉट्स' के रूप में वर्गीकृत किया गया है। फायर टेंडर्स, छोटे अग्निशमन वाहन, मोटर साइकिल आदि भी तैनात किए गए हैं और संबंधित स्टाफ की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story

News Hub