अस्थायी आवास में लगी आग, सो रहा नेपाली युवक जिंदा जला

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 04 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिले के चौपाल थाना क्षेत्र के देवत में एक अस्थायी आवास (डेरे) में सो रहा नेपाली युवक आग की चपेट में आ गया और जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान हरी बहादुर (30) पुत्र मन बहादुर के रूप में हुई है। यह घटना देवत बाजार के पास सरकारी स्कूल के साथ बने एक अस्थायी शेड में रविवार सुबह हुई।

पुलिस के अनुसार हरी बहादुर देवत बाजार के समीप बने एक अस्थायी डेरे में रहता था। रविवार तड़के अचानक शेड में आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह गैस सिलेंडर से जुड़ी मानी जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि शेड कुछ ही देर में पूरी तरह जलकर गिर गया। उस समय हरी बहादुर डेरे के भीतर सो रहा था और बाहर निकलने का उसे कोई मौका नहीं मिल पाया। आग की चपेट में आने से उसका शरीर बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जानकारी अनुसार घटना के समय हरी बहादुर की पत्नी और बच्चे मायके गए हुए थे। रविवार सुबह जब वे वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि डेरा पूरी तरह जल चुका है और ढह गया है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।

सूचना मिलने पर थाना चौपाल से सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में एक व्यक्ति की आग से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसएफएसएल जुन्गा से विशेषज्ञ टीम को भी मौके पर बुलाया है, ताकि आग लगने के कारणों का वैज्ञानिक तरीके से पता लगाया जा सके।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार को तत्काल राहत दी गई है। संबंधित पटवारी के माध्यम से मृतक की पत्नी को 20 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सहित आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story