शिमला : आईएसबीटी बस अड्डे पर गाड़ी के शोरूम में आग, तीन वाहनों को नुकसान, लाखों का सामान राख
शिमला, 07 फरवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला के टूटीकंडी आईएसबीटी बस अड्डे पर स्थित गाड़ी के शोरूम में आज (बुधवार) तड़के आग लगने से हड़कम्प मच गया। आग की लपटों से बस अड्डे पर मौजूद यात्री भी सहम गए। अग्निकांड में शो रूम में खड़े तीन नए वाहनों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। वहीं लाखों का स्पेयर पार्ट और अल्लाइनमेट मशीन जल गई। आग इतनी भंयकर थी कि बालूगंज के अलावा छोटा शिमला और मॉल रोड अग्निशमन केंद्रों से भी अग्निशमन की गाड़ियां बुलानी पड़ी।
इस माैके पर बालूगंज पुलिस भी माैके पर माैजूद रही। यह घटना आईएसबीटी बस अड्डे पर टाटा कंपनी के शो रूम में सामने आई।
दमकल के चार वाहनों को आग पर काबू करने में लगभग तीन घण्टे लग गए। बालूगंज फायर स्टेशन के प्रभारी गोपाल दास और फायर अफसर भगत राम ठाकुर की अगुवाई में दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। इस दौरान दो करोड़ की संपति को खाक होने से बचाया गया।
बालूगंज फायर स्टेशन प्रभारी गोपाल दास ने बताया कि बुधवार तड़के 4 बजकर 21 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। फायर कर्मियों की मुस्तेदी से आग पर काबू पाकर बड़ा नुकसान होने से बचाया गया। उन्होंने कहा कि अग्निकांड में करीब 25 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हुआ है। वहीं दो करोड़ की संपति को नष्ट होने से बचाया गया।
उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के झुलसने की रिपोर्ट नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं बालूगंज पुलिस के मुताबिक आग लगने के कारणों को खंगाला जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।