पांगी के शौर में भीषण अग्निकांड में चार मकान जलकर राख

WhatsApp Channel Join Now
पांगी के शौर में भीषण अग्निकांड में चार मकान जलकर राख


चंबा, 31 अक्टूबर (हि. स.)। जनजातीय क्षेत्र पांगी के शौर में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया हुआ है। यहां पर चार मकान जलकर राख होने से लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मंगलवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब गांव के बीचोंबीच स्थित प्रभावित रूद्र सिंह के मकान की ऊपरली मंजिल से अचानक धुआं उठने लगा। बहरहाल आसपास के लोगों ने मौके पर देखा तो घर के भीतर से आग की लपटें बाहर को आ रही थी। हालांकि ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन विकराल रूप धारण किए हुए इस आग ने एक मकान के साथ तीन अन्य मकान भी अपनी चपेट में ले लिए।

हालांकि आग लगने के मुख्य कारणों की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मौके पर ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया। लेकिन जब तक उनके प्रयास सार्थक हो पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों के आंखों के सामने तीन परिवारों के चार मकान दो घंटे में जलकर राख हो गए।

बताया जा रहा है कि इस घटना में प्रभावित परिवारों का तकरीबन 10 लाख का फर्नीचर समेत 40 लख रुपए का नुकसान हुआ है । प्रभावितों में रूद्र सिंह पुत्र वीर चंद निवासी शौर, केहर सिंह भानी चंद, योगराज पुत्र भानी चंद निवासी शौर के चारों मकान जलकर राख हुए हैं। तीनों परिवार गरीब बताये जा रहे है।

उधर, तहसीलदार पांगी शांता कुमार ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है । फिलहाल पटवारी और कानूनगो मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सोमी/ सुनील/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story