दो मंजिला मकान में भीषण आग से डेढ़ करोड़ की संपति नष्ट

दो मंजिला मकान में भीषण आग से डेढ़ करोड़ की संपति नष्ट
WhatsApp Channel Join Now
दो मंजिला मकान में भीषण आग से डेढ़ करोड़ की संपति नष्ट


शिमला, 09 अप्रैल (हि.स.)। शिमला जिला के कुमारसेन थाना अंतर्गत कोटगढ़ में मंगलवार सुबह दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। आग की ऊंची लपटों ने इलाके में कोहराम मचा दिया। अग्निकांड में मकान की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से राख हो गई। वहीं निचली मंजिल को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। दमकल कर्मियों व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाकर पूरे भवन को जलने से बचाया। अग्निकांड की इस घटना में डेढ़ करोड़ रूपये की संपति का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।

पुलिस के मुताबिक अग्निकांड की यह घटना कोटगढ़ के जाबड़ गांव के निवासी पार्थ मेहता के मकान में सामने आई। सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे उनके दो मंजिला मकान में आग लग गई। मकान में लकड़ी का अधिक इस्तेमाल होने के कारण आग ने तेज़ी पकड़ी और मकान की ऊपर की पूरी मंजिल से देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। आग लगने के दौरान पार्थ मेहता का परिवार निचली मंजिल में मौजूद था, जबकि एक सदस्य ऊपरी मंजिल में व्यायाम कर रहा था। माना जा रहा है शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते ही देखते आग की उंची लपटें उठने लगीं। इस घटना से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। परिवार के सदस्यों ने निचली मंजिल से कीमती सामान को बाहर निकालने की कोशिश की।

कुमारसेन से पहुंचे दमकल वाहनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कुमारसेन पुलिस की टीम भी राहत व बचाव कार्य में जुटी है।

रामपुर के डीएसपी रविंद्र नेगी ने बताया कि यह रिहायशी मकान था और घटना के वक्त परिवार मकान में ही मौजूद था। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में डेढ़ करोड़ की संपति नष्ट हुई है। लेकिन किसी के झूलसने की रिपोर्ट नहीं है। दमकल कर्मियों और स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टतया आग लगने की वजह शॉट सर्किट सामने आई है।

11 दिन पहले रोहड़ू में खाक हुआ था 40 कमरों का भवन

बता दें कि अप्पर शिमला में इस तरह के अग्निकांड की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बीते 29 मार्च को रोहड़ू उपमंडल की ग्राम पंचायत शरोंथा के गांव ब्रेष्टू में 40 कमरों का चार मंजिला खाक हुआ था। यह मकान भी लकड़ी का बना था और इसके राख होने से सात परिवार बेघर हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story