मणिकर्ण घाटी में आग से मकान राख
कुल्लू, 02 मार्च (हि.स.)। धर्म नगरी मणिकर्ण के चौहकी गांव में एक अढ़ाई मंजिला रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गया में। मकान में आग लग गई जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई है जिसके चलते राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। ग्रामीण ओर स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
आग की घटना शनिवार को उस दौरान घटित हुई जब नरेश कुमार व आयुष कुमार के मकान से अचानक आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटें देख गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं आग की लपटें देख ग्रामीण मौका पर पहुंच गए तथा कुछ ही देर के बाद अग्निशमन कर्मियों का दल भी पहुंच गया ओर आग की लपटों पर काबू पाने में जुट गए।
लकड़ी निर्मित मकान होने के कारण आग तेजी से फैल गई ओर देखते ही देखते 9 कमरों का अढ़ाई मंजिला मकान राख के ढेर में बदल गया। अग्निशमन अधिकारी गोशाल सिंह के अनुसार आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग के कारण करीब 15 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।