मनाली में दो पर्यटक महिलाएं व्यास नदी में समाई

मनाली में दो पर्यटक महिलाएं व्यास नदी में समाई
WhatsApp Channel Join Now
मनाली में दो पर्यटक महिलाएं व्यास नदी में समाई


मनाली में दो पर्यटक महिलाएं व्यास नदी में समाई


मनाली में दो पर्यटक महिलाएं व्यास नदी में समाई


कुल्लू, 03 जून (हि.स.)। पर्यटन नगरी मनाली में व्यास नदी के बीच पर्यटक महिलाओं को सेल्फी लेना उस समय महंगा पड़ गया जब सेल्फी लेते समय वह व्यास नदी में गिर गई। घटना सोमवार की है जब पाल सिंह पुत्र तिलक राम निवासी गांव वुढेडा जिला बागपत उत्तरप्रदेश अपने परिवार के सदस्यों विजेन्द्र, अभिषेक, ज्योति, काजल, आंचल, विवेक, मीनू व दो साल का बच्चा सहित मनाली घूमने आए थे। पर्यटक वशिष्ठ चौक के समीप फोटो खींच रहे थे कि अचानक युवती और उसकी भाभी का पांव फिसल गया और दोनों ही नदी में गिर गई। व्यास नदी का बहाव इतना अधिक था कि देखते ही देखते दोनों व्यास नदी की लहरों में समा गई।

सूचना मिलते ही डीएसपी केडी शर्मा के नेतृत्व में पुलिस दल मौका पर पहुंच गया ओर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए।

शर्मा ने बताया कि नदी में आंचल (17) पुत्री श्रीपाल पता उपरोक्त व मीनू (24) पत्नी अभिषेक (पुत्र पाल सिंह ) फिसल कर ब्यास नदी में गिर गयी थी उनमें से एक का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। दूसरे शव की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story