तकनीकी विविः विद्यार्थी 12 नवंबर तक ऑनलाइन भरें परीक्षा फॉर्म
हमीरपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने दिसंबर माह में प्रस्तावित परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षा के नियमित सेमेस्टर और रि-अपीयर के विद्यार्थी 12 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि दिसंबर और जनवरी, 2024 में प्रस्तावित परीक्षा की संभावित तिथियां भी घोषित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि तकनीकी विवि व संबंधित शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षाएं तीन दिसंबर से शुरू होगी, जो जनवरी माह तक चलेगी। परीक्षा फॉर्म और परीक्षा तिथि से संबंधित ब्यौरा विस्तारपूर्वक तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विद्यार्थी वेबसाइट पर ब्यौरा देख सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।