कांग्रेस सरकार द्वारा जारी बजट से निराश प्रदेशवासी : पूर्व मंत्री गोबिंद

कांग्रेस सरकार द्वारा जारी बजट से निराश प्रदेशवासी : पूर्व मंत्री गोबिंद
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस सरकार द्वारा जारी बजट से निराश प्रदेशवासी : पूर्व मंत्री गोबिंद


कुल्लू, 20 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के द्वारा जो बजट जारी किया गया वह बजट पूरी तरह से किसान बागवान और गरीब जनता के विरोध में है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में पर्यटन आर्थिक रीढ़ है। उसके लिए भी कांग्रेस सरकार ने बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को घेरते हुए हिमाचल प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता को उम्मीदें थी कि कांग्रेस सरकार का बजट उन्हें राहत लेकर आएगा। लेकिन बजट में सरकार के द्वारा ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया। जिससे आम जनता को राहत मिल सके।

पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बागवानी के माध्यम से सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व मिलता है। लेकिन बागवानों के हित के लिए कोई नई योजना शुरू नहीं की गई। प्रदेश के बागवान इस बात की मांग कर रहे थे कि यहां पर फल प्रौद्योगिकी संस्करण स्थापित किया जाना चाहिए और किसानों के लिए विदेश से जो अच्छी किस्म के फलों के पौधे आ रहे हैं। उसके लिए भी सब्सिडी का प्रावधान किया जाना चाहिए था। लेकिन उसके लिए बजट में सरकार के द्वारा कोई प्रावधान नहीं किया गया।

गोविंद ठाकुर का कहना है कि इसके अलावा कांग्रेस सरकार अभी तक अपनी पुरानी गारंटीयों को पूरा नहीं कर पाई और अब नए जुमले जनता के बीच पेश किए जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार हर बार आर्थिक बहाली का रोना केंद्र की भाजपा सरकार के समक्ष रो रही है और हर बार केंद्र की भाजपा सरकार कांग्रेस की मदद भी कर रही है। लेकिन जिस तरह से अबकी बार कांग्रेस सरकार के द्वारा जो निराशाजनक बजट पेश किया गया है उससे पूरे प्रदेश में जनता के बीच निराशा फैल गई है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष के बजट में की गई घोषणाओं को सरकार पूरा नहीं कर पाई और इस बार के बजट में भी पिछले बजट में की गई ज़्यादातर घोषणाओं को ही दुहराया गया है। सरकार के दूसरे बजट में भी प्रदेश के युवाओं से लेकर महिलाओं, किसानों से लेकर बाग़वानों तक को निराश किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story