कुल्लू पहुंचने पर लाहौल स्पीति के भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत

कुल्लू पहुंचने पर लाहौल स्पीति के भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
कुल्लू पहुंचने पर लाहौल स्पीति के भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत


कुल्लू पहुंचने पर लाहौल स्पीति के भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत


कुल्लू, 29 मार्च (हि.स.)। लाहौल स्पीति से भारतीय जनता पार्टी द्वारा रवि ठाकुर को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पूर्व विधायक रवि ठाकुर कुल्लू पहुंचे। रवि ठाकुर का कुल्लू सीमा पर भाजपा नेताओं ओर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कुल्लू के अटल सदन में रवि ठाकुर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा परिवार कांग्रेस समर्थित रहा। पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी वाली कांग्रेस पार्टी अब वो पार्टी नहीं रही है। रवि ठाकुर ने कहा पूर्व में मुझे भाजपा द्वारा अपना प्रत्याशी बनाए जाने का ऑफर दिया गया था। लेकिन अब हालात बदल गए हैं।

उन्होंने कहा हम चाहते तो कोर्ट के रास्ते वापस कांग्रेस में आ सकते थे लेकिन उन्होंने कांग्रेस में वापिस न जाकर भाजपा का दामन थामने का फैसला लिया। ठाकुर ने कहा शिमला में जो हमारे साथ बर्ताव किया गया वो दर्शाता है कि उनकी मानसिकता क्या है। लेकिन वो उनका बुरा न चाहते हुए भगवान से उनकी सद्बुद्धि की कामना करता हूं।

ठाकुर ने कहा मेरा जन्म भले ही कांग्रेस पार्टी में हुआ लेकिन अब मेरे खून का कण कण भाजपा के लिए समर्पित रहेगा। उन्होंने कहा उन पर 50 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया जा रहा है जोकि पूरी तरह से निराधार है। मैनें जो फैसला लिया वो सोच समझकर गुण अवगुण (मेरिट डी मेरिट) देखकर ही लिया। उन्होंने मंडी लोकसभा से प्रत्याशी कंगना रनौत भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगी। वो एक साहसी महिला है जिसने शिव सेना के साथ महाराष्ट्र में अपने अधिकार को लेकर अपनी आवाज बुलंद की थी।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story