पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया कुुल्लू में बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया कुुल्लू में बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा


कुल्लू, 3 अगस्त (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शनिवार काे कुल्लू ज़िला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका हाल चाल जाना। इस दौरान वह सैंज में समेज हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की और उन्हें ढाढ़स बंधाया।

नेता प्रतिपक्ष पहले शाट, बलाधी गांव होते हुए चौहकी गाँव पहुंचे और मलाणा डैम टूटने से प्रभावित हुए परिवारों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और उन्हें ढाढ़स बंधाया तथा आपदा राहत कार्यों का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि मलाणा डैम टूटने से कुल्लू के शाट में सब्जी मंडी का भवन बह गया। बलाधी गांव में 8 घर बह गए। सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। उपजाऊ ज़मीन और बागीचों को भी बहुत नुक़सान हुआ है। भारतीय जनता पार्टी आपदा प्रभावित प्रत्येक परिवार के साथ है। बीते कल मैं उनसे स्वयं मिलकर प्रदेश के हालातों से अवगत करवाया है।

उन्होंने प्रदेश को हर प्रकार से मदद करने का भरोसा दिया है। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आपदा प्रभावितों की हर तरह से सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान वह समेज हादसे में शिकार हुए हरदेव जी के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी की ढाढ़स बंधाया।

नेता प्रतिपक्ष ने सैंज और भुंतर का भी दौरा कर लोगों से मिले। सैंज बाजार में पिछली बार भी पॉवर प्रोजैक्ट्स की वजह से भारी तबाही आई। पूरा बाज़ार तबाह हुआ, लोगों के करोड़ों रुपये का नुक़सान हुआ। इस बार भी पानी छोड़ा गया, थोड़ा पानी छोड़ने के बाद ही बाज़ार में पानी आ गया, आगे और भी बरसात होगी तो यह समस्या बढ़ेगी। एनएचपीसी द्वारा बिना वार्निंग के पानी छोड़े जाने से लोग परेशान हैं। पिछली बार इस मुद्दे को ही उठाया गया था और एनएचपीसी प्रबंधन से कहा गया था कि पानी की धारा की डायवर्ट किया जाए और नाले का चैनलाइजेशन भी किया जाए। जिस पर काम किया गया लेकिन वह काम ढंग से नहीं हुआ। जिससे इस तरह के हालात फिर से बने हैं।

ठाकुर ने कहा इस पूरे प्रकरण को मैं केंद्र सरकार के समक्ष रखूंगा जिससे इस समस्या का समाधान हो सके। इसके सतह ही सैंज बाज़ार को बार बार हो रहे नुक़सान के बारे में मुख्यमंत्री से भी बात करूंगा और विधान सभा में उठाऊंगा कि बार बार नुक़सान से बेहतर है कि उचित मुआवजा के साथ सैंज बाज़ार को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जाए जिससे हर साल होने वाले नुक़सान से बचा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story