खरगे और अमित शाह आज हिमाचल में करेंगे चुनावी रैलियां

खरगे और अमित शाह आज हिमाचल में करेंगे चुनावी रैलियां
WhatsApp Channel Join Now
खरगे और अमित शाह आज हिमाचल में करेंगे चुनावी रैलियां


शिमला, 25 मई (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे और भाजपा के वरिष्ठ नेता व गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को हिमाचल के दौरे पर रहेंगे। मल्लिकाजुर्न खरगे शिमला जिला के रोहडू में शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगेँ। उसके बाद उनका शिमला आने का कार्यक्रम है।

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता व गृह मंत्री ऊना जिला के अंब में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भापजा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबाेधित करेंगे। जबिक दोपहर को शाह कांगडा संसदीय क्षेत्र के धर्मशाला में भाजपा उम्मीदवार डाॅ राजीव भारद्वाज के पक्ष में एक रैली को संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि हिमाचम में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में एक जुन को मतदान होना है। अब यहां पर चुनाव प्रचार अपने पूरे जोर पर है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल में दो रैलियां को संबोधित किया है। वहीं रविवार को राहुल गांधी भी दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story