पोलिंग पार्टियों को पूरी तरह प्रशिक्षित करें मास्टर ट्रेनर्स: अमरजीत सिंह
हमीरपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया एवं इससे संबंधित सभी आवश्यक प्रबंधों की पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि मतदान के दिन किसी भी तरह की समस्या न हो। इसके लिए सभी पोलिंग पार्टियों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। मंगलवार को हमीर भवन में जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मास्टर ट्रेनर्स अधिकारियों के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये निर्देश दिए।
उन्हाेंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यशाला के बाद सभी मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान दलों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित करें और उनकी हर शंका का निवारण करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर्स मतदान प्रक्रिया, ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली, मतदान केंद्रों पर आवश्यक प्रबंधों, अन्य प्रक्रियाओं और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में गहन जानकारी रखते हैं। यह जानकारी हर मतदान दल तक पहुंचनी चाहिए।
अमरजीत सिंह ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के बारे में अधिकारियों-कर्मचारियों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित करने के लिए या मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था के लिए अगर किसी मास्टर ट्रेनर के पास अपने अनुभव के आधार पर कोई नया आइडिया है तो वह उसे अवश्य साझा करे, ताकि उसको क्रियान्वित किया जा सके। यह आइडिया अन्य जिलों या राष्ट्रीय स्तर पर भी एक उदाहरण बन सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर कई ई-बुक्स और अन्य सामग्री भी उपलब्ध है। मास्टर टे्रनर्स इन ई-बुक्स का अध्ययन करें और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर के दो विधानसभा क्षेत्रों सुजानपुर और बड़सर में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा उपचुनाव भी होंगे। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त प्रबंध सुनिश्चित करने होंगे। मास्टर ट्रेनर्स इस संबंध में भी मतदान दलों को प्रशिक्षित करें।
इस अवसर पर उपायुक्त ने मास्टर ट्रेनर्स के साथ अन्य प्रबंधों को लेकर भी व्यापक चर्चा की। निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्र नाथ शुक्ला ने मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली, डाक मतपत्रों और मतदान केंद्रों पर आवश्यक प्रबंधों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। नायब तहसीलदार दीपक महाजन और राजेश कौंडल, जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रोग्रामर निखिल भारद्वाज ने भी विभिन्न नियमों से अवगत करवाया। कार्यशाला में जिले भर के तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और अन्य मास्टर टेªनर्स अधिकारियों ने भाग लिया
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।