मेरा उद्देश्य लाहुल स्पीति का विकास करना : मार्कण्डेय
कुल्लू, 13 मई (हि. स.)। लाहुल स्पीति विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे बतौर आजाद प्रत्याशी पूर्व मंत्री डा.रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि वह चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन समर्थकों ने उन्हें मैदान में उतरने के लिए विवश किया। जिस पार्टी को 21 साल अपने खून पसीने से सींचा उन्होंने ही धोखा देकर हताश व निराश कर दिया।
नामांकन भरने से पहले मार्कण्डेय ने रैली कर शक्ति प्रदर्शन भी किया।
नामांकन पत्र भरने के बाद केलांग में सभा को संबोधित करते हुए मार्कंडेय ने कहा कि उनका एक मात्र उद्देश्य लाहुल स्पीति की जनता का विकास करना है। उन्होंने कहा कि कुल्लू के नेताओं को लाहुल स्पीति की अधिक चिंता है। लेकिन जनता कुल्लू के नेताओं का लाहुल स्पीति प्रेम समझ गई है। अपने कार्यकाल में लाहुल के बजट को 86 करोड़ जबकि स्पीति के बजट को 79 करोड़ पहुंचाया। लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे घटाकर लाहुल का 52 व स्पीति का 50 करोड़ कर दिया। हर घर को सड़क से जोड़कर इतिहास रचा।
मार्कण्डेय ने कहा पिछले पांच साल के कार्यकाल में 22 पुल बनाकर तैयार करवाए। किसानों को आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाई। महिलाओं के उत्थान में भी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी का पट्टन घाटी के लोगों के लिए अनाप शनाप टिप्पणी महंगी पड़ेगी जबकि भाजपा प्रत्याशी को जनता से धोखा देना महंगा पड़ेगा।
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शमशेर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा ने पट्टन घाटी के लोगों पर टिप्पणी की थी कि जहां लोग बिकाउ होते हैं वहां क्रपट नेता जन्म लेते हैं। उन्होंने कहा कि छोटी मानसिकता वाली कांग्रेस प्रत्याशी किस मुंह से वोट मांग रही है ।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।