लाहौल उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त
कुल्लू, 04 जून (हि. स.)। लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा प्रत्याशी को उप चुनाव में अपनी जमानत गंवानी पड़ गई। कांग्रेस छोड़कर आए रवि ठाकुर को भाजपा द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित किया ओर भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर विधानसभा उप चुनाव में अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। रवि ठाकुर को महज 3049 वोट पड़े, जमानत बचाने के लिए रवि ठाकुर 3319 वोट चाहिए थे, लेकिन वह अपनी जमानत बचा नहीं पाए। इससे पूर्व वर्ष 2003 के चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी युवराज बौद्ध की जमानत जब्त हुई थी।
लाहुल स्पीति में इस बार 20150 वोट पड़े जिनमे से 158 वोट रिजेक्ट हुए, लिहाजा रवि ठाकुर को 19917 मान्य मतों की छटा हिस्सा 3319 वोट जमानत बचाने को चाहिए था जो वह हासिल नहीं कर पाए।
पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। यहां आजाद प्रत्याशी रामलाल मार्कंडेय व कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा में टक्कर हुई और भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर की जमानत जब्त हुई।
कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा ने आजाद प्रत्याशी डॉक्टर रामलाल मार्कण्डेय को हराकर जीत दर्ज की है।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।