प्रथम चरण के मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम अयोजित

WhatsApp Channel Join Now
प्रथम चरण के मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम अयोजित


सोलन, 2 जुलाई ( हि. स.) । जिला सोलन के अंतर्गतनालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के दृष्टिगत यहां मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा माइक्रो पर्यवेक्षक के लिए मंगलवार को मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने की।

इस अवसर पर अजय कुमार यादव ने उपस्थित अधिकारियों के साथ भारत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतगणना से सम्बन्धित जानकारी साझा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व कर्मचारी मतदान प्रक्रिया से सम्बन्धित सभी नियमों एवं निर्देशों के बारे में समुचित जानकारी प्राप्त कर लें। साथ ही मतगणना के कार्य के लिए पूरी गम्भीरता और सजगता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें।

प्रथम चरण के मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 50 मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा माइक्रो पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story