टाटा बिल्डिंग इंडिया ने राजकीय उच्च पाठशाला बिजन-ढलवान में करवाई आत्मनिर्भर भारत पर निबंध प्रतियोगिता
मंडी, 10 दिसंबर (हि.स.)। टाटा बिल्डिंग इंडिया के सौजन्य से राजकीय उच्च पाठशाला बिजन-ढलवान में आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य को लेकर एक प्रेरणादायक निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 27 छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपने विचारों को कलमबद्ध किया।
प्रतियोगिता के समन्वयक विद्यालय के संस्कृत शिक्षक डॉ मनोज शैल ने कहा कि यह पहल छात्रों को देश के वर्तमान परिदृश्य, विशेषकर प्रधानमंत्री के दूरदर्शी मिशन आत्मनिर्भर भारत के महत्व को समझने और उसके प्रति अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने का अवसर प्रदान करने के लिए की गई थी।
प्रतियोगिता को दो वर्गों –वरिष्ठ वर्ग कक्षा नवमी-दशमी और कनिष्ठ वर्ग कक्षा छठी-आठवीं में विभाजित किया गया था, जिमें वरिष्ठ वर्ग में गौरव 10वीं प्रथम, लक्षिता 9वीं द्वितीय, वंशिका 9वीं तृतीय रहे। वहीं कनिष्ठ वर्ग में मुस्कान 8वीं प्रथम, हिमांशु 6वीं द्वितीय, वंशिका 7वीं तृतीय रहे। प्रतियोगिता में सभी पुरस्कार प्राप्त छात्रों को टाटा बिल्डिंग इंडिया की तरफ से मैडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विद्यालय की मुख्याध्यापिका मोनिका ठाकुर ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और उन्हें भविष्य में इसी तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए, मुख्याध्यापिका मोनिका ठाकुर ने टाटा बिल्डिंग इंडिया फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, इस तरह की प्रतियोगिताओं से न केवल छात्रों के लेखन कौशल में सुधार होता है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर गहराई से सोचने और अपनी राय विकसित करने का भी मौका मिलता है। हमारे छात्रों ने आत्मनिर्भर भारत जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपनी समझ और विचार व्यक्त कर हमें गर्व महसूस कराया है। उन्होंने सभी विजेता छात्रों को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी और अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

