विश्वविद्यालय की विभिन्न मांगों को लेकर एसपीयू एबीवीपी इकाई मंडी ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
मंडी, 06 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय मंडी की विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय इकाई मंत्री अजय शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की मुख्य मांगों में सरदार पटेल विश्वविद्यालय में नए डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जाए योगा,भाषा इत्यादि। इसके अलावा पीएचडी कोर्स वर्क का परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की गई है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के मांडव परिसर में सुरक्षा कर्मचारियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है, एमसीए डिपार्मेंट के प्रांगण में सूख चुके पेड़ों की कटाई व छत की मरम्मत की जाए। इसके अलावा शोधार्थियों को शोध करने के लिए केमिकल जल्द से जल्द उपलब्ध किया जाएं। वहीं पर ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि लक्ष्मीबाई परिसर के पुस्तकालय में एयर कंडीशनर की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए। छात्रों व शोधार्थियों के लिए प्रिंटर की व्यवस्था की जाए।सीक्रेसी ब्रांच में खर्च किए गए धन की हिसाब किताब की जांच करवाई जाए। कुलपति प्रो. ललित अवस्थी ने इन मांगों पर गौर कर इनके समाधान का प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

