पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में कक्षा 9 और 11 के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी को, प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध
मंडी, 08 जनवरी (हि.स.)। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2026–27 के लिए कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु पार्श्व प्रवेश चयन परीक्षा (एलईएसटी-2026) का आयोजन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.डी. शर्मा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने प्रवेश-पत्र नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश-पत्र और आधार कार्ड के साथ निर्धारित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभिभावक एवं विद्यार्थी किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक दूरभाष नंबर 9805319303, 9816999573 तथा 01905-282046 पर संपर्क कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

