मंडी -बड़सु के दीपक ठाकुर को प्रदान की पी एच डी की उपाधि
मंडी, 13 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला के बल्हविधानसभा स्थित बड़सु गांव के दीपक ठाकुर ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में आयोजित दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। दीपक ठाकुर ने अपने पिता स्वर्गीय जालम सिंह ठाकुर और माता हेमा देवी के सपने को साकार करते हुए पी एच डी पूरीकी है।
दीपक ठाकुर की पीयू जर्नी 2004 में पहले बैच के साथ शुरू हुई। छात्र राजनीति में सक्रिय रहते हुए उन्होंने छात्र से रिसर्चर तक का सफर तय किया। उन्होंने 2014 में मास्टर्स, 2015 में नेट और 2016में पी एच डी की शुरुआत की, उसी साल पीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हुए। एसटी महिलाओं की स्थिति पर शोध जारी रखते हुए उन्होंने लॉ ऑफ टॉर्ट्स की किताब भी लिखी। अभी शनिवार 13 दिसंबर को चंडीगढ़ में आयोजित दीक्षांत समारोह में इन्हें पंजाब के राज्यपाल ने पी एच डी की उपाधि प्रदान की। दीपक ठाकुर की पत्नी निशा ठाकुर जो प्रवक्ता हिंदी के पद पर हिमाचल शिक्षा विभाग में कार्यरत है ने बताया कि दीपक ठाकुर की इस उपलब्धि से परिवार और पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

