डीएवी सीपीएस मंडी के पूर्व छात्र साहिल शर्मा को ड्यूश बैंक से 70 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज

WhatsApp Channel Join Now
डीएवी सीपीएस मंडी के पूर्व छात्र साहिल शर्मा को ड्यूश बैंक से 70 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज


मंडी, 31 दिसंबर (हि.स.)। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी के पूर्व छात्र साहिल शर्मा को जर्मनी स्थित प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी ड्यूश बैंक द्वारा 70 लाख रुपए वार्षिक पैकेज पर चयनित किया गया है। साहिल वर्तमान में आईआईटी जोधपुर में अध्ययनरत हैं। साहिल शर्मा ने वर्ष 2022 में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी से अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण की थी। इसके पश्चात उन्होंने जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण कर आईआईटी जोधपुर में प्रवेश प्राप्त किया। वर्तमान में वे अपने फाइनल सेमेस्टर में हैं और उनकी सेवाएँ जून माह से मुंबई स्थित ड्यूश बैंक कार्यालय में प्रारंभ होंगी।

अपनी इस उल्लेखनीय उपलब्धि की जानकारी देने हेतु साहिल विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानाचार्य एवं अपने अध्यापकों से भेंट की। उनकी सफलता से पूरे विद्यालय परिसर में हर्ष और उत्साह का वातावरण व्याप्त हो गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह गुलेरिया ने साहिल को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल साहिल और उनके माता-पिता के लिए, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने साहिल की सफलता में योगदान देने वाले शिक्षकों की भी सराहना की।

वहीं साहिल शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन, विद्यालय के अनुशासित वातावरण और निरंतर परिश्रम को दिया। उन्होंने कहा कि डीएवी विद्यालय से मिली मजबूत शैक्षणिक नींव ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story