अरुणोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
अरुणोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित


मंडी, 30 दिसंबर (हि.स.)। अरुणोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा 6 से 12 कक्षाओं का वार्षिक समारोह हर्षोल्लास एवं शैक्षणिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वीरेंद्र भट्ट शर्मा मेयर नगर निगम मंडी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर स्थानीय। पार्षद नेहा कुमारी और पूर्व पार्षद जितेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे ।

समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विषयवार प्रस्तुतियों ने विद्यालय की गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति को प्रभावी रूप से दर्शाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदर शेखर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि अरुणोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना 1995 में प्लस वन एवं प्लस टू स्तर पर विज्ञान शिक्षा के साथ की गई थी। यह संस्था स्व. गायत्री शर्मा का स्वप्न विद्यालय है, जिसे अरुणोदय एजुकेशन सोसायटी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में सुरेश बहल अरुणोदय शिक्षा समिति के अध्यक्ष हैं । विद्यालय ने अब तक अनेक डॉक्टर, इंजीनियर एवं रक्षा कर्मी समाज और राष्ट्र को समर्पित किए हैं।

इस सत्र में विद्यालय का शैक्षणिक परिणाम अत्यंत सराहनीय रहा। बोर्ड परीक्षाओं में मैट्रिक के 7 विद्यार्थियों एवं प्लस टू के 3 विद्यार्थियों को मेरिट प्रमाण पत्र प्राप्त हुए।

विज्ञान संकाय के टॉपर ने 88.8प्रतिशत अंक, वाणिज्य संकाय के टॉपर ने 80प्रतिशत अंक, तथा मैट्रिक टॉपर ने 97.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

कक्षा छठी से आठवीं तक विद्यालय में ग्रेडिंग प्रणाली अपनाई जाती है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण एवं तनावमुक्त विकास सुनिश्चित हो सके। विद्यालय के विद्यार्थियों ने ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी की। इसके साथ-साथ आईआईटी मंडी, भारत विकास परिषद एवं मंडी उत्सव द्वारा आयोजित विभिन्न सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि विद्यालय आधुनिक शिक्षा की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को अधिक गतिविधि आधारित, संवादात्मक एवं छात्र-केंद्रित बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने छात्रों को स्वच्छता के महत्व और नशे के दुष्परिणामों के बारे अवगत कराया तथा हॉल में उपस्थित सभी को नशा न करने की शपथ दिलाई । कार्यक्रम के अंत में अरुणोदय शिक्षा समिति की सदस्य भूषण अवस्थी ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग और प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यातिथि सहित सभी का धन्यवाद किया । समारोह को एक प्रेरणादायक एवं स्मरणीय आयोजन बताया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story