ईडी ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल देसाई के पीए के खिलाफ मामला दर्ज किया

ईडी ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल देसाई के पीए के खिलाफ मामला दर्ज किया
WhatsApp Channel Join Now
ईडी ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल देसाई के पीए के खिलाफ मामला दर्ज किया


मुंबई, 22 फरवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी गुरुवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल देसाई के निजी सचिव (पीए) दिनेश बोभाटे के खिलाफ मनी लॉड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी इस मामले में पूछताछ के लिए बोभाटे को समन जारी कर सकती है। इससे पहले सीबीआई ने बोभाटे के खिलाफ 260 लाख रुपये की बेहिसाबी संपत्ति का मामला दर्ज किया था।

जानकारी के अनुसार शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल देसाई राज्यसभा सदस्य हैं। उनके निजी सचिव दिनेश बोभाटे के खिलाफ 17 जनवरी को सीबीआई ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। उसी आधार पर अब ईडी ने बोबाटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दिनेश बोबाटे पर 260 लाख रुपये की बेहिसाबी संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। दिनेश बोबाटे वर्ष 2013 से 2023 के बीच एक बीमा कंपनी में असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे। इस बीच, उन पर संबंधित बीमा कंपनी के लिए काम करते हुए लगभग 36 प्रतिशत बेहिसाब संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इसी मामले की गहन छानबीन सीबीआई और ईडी की टीम कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story