जिला में 20 जून तक पूर्ण किया जाएगा ई-परिवार सर्वेक्षण

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 05 जून (हि.स.)। जिला पंचायत अधिकारी सिरमौर विनय कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सिरमौर जिला की सभी ग्राम पंचायतों में ई-परिवार सर्वेक्षण शुरू किया गया है। पंचायती राज विभाग ने सभी ग्राम पंचायतों में डाटा संग्रहण और सत्यापन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने की पहल की है जिसके अंतर्गत ई-परिवार सर्वे ऐप को शुरू किया है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों द्वारा 20 जून तक इस सर्वे को पूर्ण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी परिवारों के राशन कार्ड की सही मैपिंग करना, परिवार के सदस्यों के आधार विवरण को सत्यापित और नवीनीकरण करना तथा पशु मालिकाना हक की जानकारी एकत्र करना है, जिससे प्रत्येक परिवार को विभिन्न सेवाओं की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने जिला वासियों से इस सर्वेक्षण प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन के लिए सहयोग करने की अपील की है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story