सिरमौर में नशे की भारी खेप के साथ एक गिरफ्तार
नाहन, 04 अक्टूबर (हि.स.)।जिला सिरमौर में पुलिस ने एक व्यक्ति को नशे की भारी खेप और करेंसी नोट के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ पांवटा साहिब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई अमल में लाई। गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक नंबर HP71A-9774 के चालक जाहिर खान निवासी गांव व डाकघर कौलांवालाभूड़, तहसील नाहन, जिला सिरमौर के कब्जे से 3.004 किलोग्राम चूरापोस्त और 13,020 रुपये करेंसी नोट बरामद किए।
इस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। मामले की पुष्टि आईपीएस अधिकारी अदिति सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आगामी जांच में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।