मुख्यमंत्री सुक्खू ने की एनएसयूआई के चिट्टा मुक्त कैंपस अभियान की शुरुआत

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री सुक्खू ने की एनएसयूआई के चिट्टा मुक्त कैंपस अभियान की शुरुआत


शिमला, 20 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला से एनएसयूआई जिला मंडी द्वारा शुरू किए गए चिट्टा मुक्त कैंपस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अभियान का उद्देश्य स्कूल और कॉलेज परिसरों में युवाओं को नशे, खासकर चिट्टा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें शिक्षा, खेल तथा सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ना है।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि एनएसयूआई मंडी की यह पहल प्रदेश सरकार के नशा मुक्त हिमाचल के संकल्प को मजबूती देती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चिट्टा सहित सभी प्रकार के नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और युवाओं की भागीदारी से इस लड़ाई को और प्रभावी बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ऐसे जागरूकता अभियान बेहद जरूरी हैं और समाज को भी इसमें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

एनएसयूआई जिला मंडी के अध्यक्ष अनित जसवाल ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री के एंटी-चिट्टा अभियान से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य स्कूल और कॉलेज परिसरों को नशामुक्त बनाना है। अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, नशा विरोधी शपथ दिलाई जाएगी, एंटी-चिट्टा वॉकथॉन निकाली जाएगी और युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए स्पोर्ट्स टूर्नामेंट भी करवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि चिट्टा मुक्त कैंपस अभियान 23 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा। पहले चरण में स्कूल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इसके बाद कॉलेज स्तर पर जागरूकता गतिविधियां चलाई जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story