मंडी के द्रुब्बल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
मंडी, 04 नवंबर (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रुब्बल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ मंगलवार को शुरू हुआ । इस अवसर पर सेवानिवृत प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह राणा की बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे। जबिक सेवानिवृत प्रधानाचार्य गोपाल चंद शर्मा भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य विजय कुमार द्वारा पुरे सात दिवसीय शिविर का प्रारूप बताया गया तथा विद्यार्थियों को समाज सेवा के लिए शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि द्वारा विद्यार्थियों से अपने-अपने विद्यार्थी जीवन में कड़ी मेहनत करके परिवारजनों के संस्कारों से जीवन में पूरी कामयाबी पाने की शुभकामनाएं दी।
विद्यालय प्रधानाचार्य विजय कुमार ने कहा कि एनएसएस शिविर का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना और उन्हें समाज के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करना है। इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस प्रभारी अशोक ठाकुर , मंजू ठाकुर , समस्त अध्यापकगण स्वयंसेवी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

