सिरमौर में जनवरी महीने के लिए ड्राइविंग टेस्ट और पासिंग का शेड्यूल जारी

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 29 दिसंबर (हि.स.)। आगामी जनवरी 2026 माह के लिए क्षेत्रीय परिवहन विभाग सिरमौर ने वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत जिले के विभिन्न उपमंडलों में अलग-अलग तारीखों पर ये प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी।

आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल ने बताया कि मोटर वाहन निरीक्षक इंजीनियर विजय चौहान सभी निर्धारित केंद्रों पर डयूटी पर तैनात रहेंगे, ताकि प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय नाहन में वाहनों की पासिंग 5 और 21 जनवरी को होगी, जबकि ड्राइविंग टेस्ट के लिए 6 और 22 जनवरी की तारीखें तय की गई हैं। पांवटा साहिब उपमंडल में पासिंग कार्य 8, 19 और 28 जनवरी को किया जाएगा, वहीं ड्राइविंग टेस्ट 9 और 29 जनवरी को लिए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त राजगढ़ उपमंडल में पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट दोनों ही प्रक्रियाएं 3 जनवरी को पूरी की जाएंगी। वहीं शिलाई उपमंडल में 17 जनवरी, कफोटा में 30 जनवरी, संगड़ाह में 24 जनवरी और सराहां उपमंडल में 15 जनवरी को वाहनों की पासिंग के साथ साथ ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रियाएं संपन्न करवाई जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story