हरियाणा विधानसभा चुनाव में अहम जिम्मेवारी संभालेंगे डॉ0 सिकंदर कुमार

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अहम जिम्मेवारी संभालेंगे डॉ0 सिकंदर कुमार


शिमला, 27 अगस्त (हि.स.)। राज्यसभा सांसद व हिमाचल प्रदेश भाजपा महामंत्री डॉ0 सिकंदर कुमार को भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है। डॉ0 सिकंदर कुमार को हरियाणा के दो जिलों अंबाला और पंचकुला का सह-प्रभारी बनाया गया है। चुनाव के दौरान वह इन जिलों के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

भाजपा की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को अंबाला और पंचकुला का जिला प्रवासी प्रभारी का जिम्मा दिया गया है। वहीं डॉ0 सिकंदर कुमार इनके साथ जिला प्रवासी सह-प्रभारी के नाते कार्य करेंगे। डॉ0 सिकंदर कुमार ने इस जिम्मेदारी के लिए भाजपा नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

डॉ. सिकंदर ने बताया कि हरियाणा में पिछले 10 वर्षों से भाजपा की सरकार ने हर वर्ग के लिए समर्पण भाव से कार्य किया है जिसका लाभ इन विधानसभा चुनावो में पार्टी को अवश्य मिलेगा और लगातार तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story