डॉक्टर सिकंदर कुमार बने संसद की दो स्थायी समितियों के सदस्य

WhatsApp Channel Join Now
डॉक्टर सिकंदर कुमार बने संसद की दो स्थायी समितियों के सदस्य


शिमला, 2 अक्टूबर (हि.स.)।

राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी ने नई संसदीय समिति 2024-25 का गठन किया है। इनमें राज्यसभा सांसदों को विभिन्न समितियों का सदस्य नियुक्त किया गया है। हिमाचल प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार को संसद की दो अहम स्थाई समितियां में सदस्य मनोनीत किया गया है।

इस सम्बंध में जारी आदेश के अनुसार डॉक्टर सिकंदर कुमार को शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, युवा एवं खेल की स्थायी समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है। इसके अलावा डॉक्टर सिकंदर कुमार को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण की स्थायी समिति में भी जगह मिली है।

डॉक्टर सिकंदर कुमार हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के कुलपति रहे हैं। उनका विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के तौर पर लंबा अनुभव है। डॉक्टर सिकंदर को महत्वपूर्ण समितियां में जगह देकर केंद्र सरकार उनके अनुभवों का लाभ उठाएगी।

ये स्थाई समितियां संसद के अंदर गठित ऐसी समितियां होती हैं जो किसी विशेष विषय या मंत्रालय से संबंधित मामलों पर गहराई से अध्ययन करती हैं। ये समितियां सरकार द्वारा पेश किए गए विधेयकों का विस्तृत अध्ययन करती हैं और उनमें सुधार के लिए सुझाव देती हैं। विधेयकों पर पक्ष और विपक्ष में होने वाले गतिरोध को दूर करने के लिए भी संसद की स्थायी समिति अपनी भूमिका अदा करती है। समितियां प्रशासन में दक्षता और अर्थव्यवस्था के लिए वैकल्पिक नीतियों का सुझाव भी देती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story