राष्ट्रपति पर साेनिया गांधी की टिप्पण  अशोभनीय और निंदनीय : डॉ. राजीव बिंदल

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति पर साेनिया गांधी की टिप्पण  अशोभनीय और निंदनीय : डॉ. राजीव बिंदल


राष्ट्रपति पर साेनिया गांधी की टिप्पण  अशोभनीय और निंदनीय : डॉ. राजीव बिंदल


शिमला, 31 जनवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के संसद में दिए गए अभिभाषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की टिप्पणी को अशोभनीय और निंदनीय बताया है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज से आने वाली राष्ट्रपति ने अपने संघर्षों के बाद देश के सर्वोच्च पद को संभाला है और वह हमारे देश के लिए एक प्रेरणा हैं। उनके बारे में ऐसी टिप्पणियाँ जो उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं, असहनीय हैं। डॉ. बिंदल ने इस तरह के शब्दों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा इस तरह की टिप्पणियों के खिलाफ है और वह इस मुद्दे को गंभीरता से उठाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story