भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद नाहन पहुंचे बिंदल, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

नाहन, 05 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल शुक्रवार को अपने गृह क्षेत्र नाहन पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। नाहन भाजपा कार्यालय में इस अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप, पांवटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी, पच्छाद से विधायक रीना कश्यप सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।
बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. बिंदल ने प्रदेश के मंडी क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि पीड़ितों के साथ खड़े होने का है और भाजपा इस संकट की घड़ी में पूरी तरह से लोगों के साथ है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि 1500 राशन किट, जिनमें आटा, चावल, दाल, तेल, मोमबत्तियां व अन्य आवश्यक सामग्री शामिल है, प्रभावित क्षेत्रों में भेजी जाएंगी, जिनमें से 100 किटें आज ही रवाना की जा रही हैं। इसके अलावा, जरूरत के अनुसार दवाइयां और कपड़े भी भेजे जाएंगे।
डॉ. बिंदल ने राज्य सरकार पर आपदा प्रबंधन को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि राहत और बचाव कार्यों में तत्परता नहीं दिखाई गई, जबकि कई सड़कें समय रहते खोली जा सकती थीं। फिर भी उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भाजपा इस मुश्किल समय में सरकार के साथ खड़ी है और हरसंभव सहयोग देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जहां लोग राहत कैंपों में रह रहे हैं, वहां भाजपा की ओर से एक बड़ी सामुदायिक रसोई (मैस) खोलने की योजना भी बनाई जा रही है ताकि प्रभावित लोगों को भोजन की समस्या न हो।
राजनीतिक सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए बिंदल ने कहा कि भाजपा 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए तैयार है, लेकिन अगर उससे पहले सरकार नहीं चल पाती, तब भी पार्टी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य केवल चुनावी लाभ नहीं, बल्कि जनता को राहत और स्थायीत्व देना है, जो आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर