मंडी जिला के लांगणा की डॉ. कृतिका बनी मेडिकल ऑफिसर

WhatsApp Channel Join Now
मंडी जिला के लांगणा की डॉ. कृतिका बनी मेडिकल ऑफिसर


मंडी, 05 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला की उपतहसील मकरिड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत लांगणा के गांव चिम्हनू से संबंध रखने वाली डॉ. कृतिका का हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला द्वारा आयोजित परीक्षा में बतौर मेडिकल ऑफिसर चयन हुआ है।अब डॉ. कृतिका बल्ह विधानसभा क्षेत्र में स्थित नागरिक अस्पताल रती में अपनी सेवाएं देंगी। ग्राम पंचायत लांगणा के चिम्हनू से वह पहली मेडिकल ऑफिसर बनी है।

कृतिका ने अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयन होने से पहले आईटीआई मंडी में भी चिकित्सा अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल मंडी तथा मेडिकल की पढ़ाई मेडिकल कॉलेज चंबा से की है। कृतिका के पिता बिशन शर्मा स्टेट बैंक से सेवानिवृत अधिकारी हैं। जबकि उनकी माता सुमन शर्मा ग्रामीण विकास विभाग में एलएसईओ के पद से सेवानिवृत हुई है तथा उनके बड़े भाई हिमाचल प्रदेश सरकार में तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि से समूचे उपमंडल में खुशी का माहौल है।

---------------

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-weight:bold;font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-weight:bold;font-family:Consolas;font-size:11pt;}

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story