नाहन में 10 लाख से बनेगा डॉग शेलटर, भूमि का हुआ चयन 

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 05 फ़रवरी (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में वर्षों से आवारा कुत्तों की समस्या एक ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है। लेकिन अब इसका समाधान होने की उम्मीद जगी है। नगर परिषद ने आवारा कुत्तों के लिए डॉग शेलटर बनाने हेतु भूमि का चयन कर लिया है। यह भूमि बंकू वाला में चयनित की गयी है जहां पर लगभग 10 लाख की राशि से यह शेलटर हॉउस बनाया जायेगा।

नगर परिषद की अध्यक्षा श्यामा पुंडीर ने बताया कि शहर में कुत्तों की समस्या का समाधान जल्द होगा और डॉग शेलटर के लिए भूमि का चयन हो गया है। जल्द ही सभी औपचारिकताओं को पूरा करके यहां पर 10 लाख की राशि से यह भवन बनाया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story