देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करेगा बजट, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर : डॉक्टर सिकंदर कुमार
शिमला, 23 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय वित मंत्री निर्माला सीता रमण द्वारा मंगलवार को संसद में पेश किये गये 2024-25 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य सभा सांसद व पूर्व कुलपति हि0 प्र0 विश्वविद्यालय प्रो0 सिकन्दर कुमार ने कहा कि यह बजट भारतीय अर्थव्यवस्था को और तेज गति से आगे ले जायेगा।
उन्होंने कहा कि इससे रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी। इस बजट में जिस तरह का वित्तीय प्रबंधन केन्द्रीय मंत्री ने दिखाया है इससे साफ जाहिर होता है कि विभिन्न वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था 2027 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी और जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक इस देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है वह विकसित राष्ट्र भी बनेगा। बजट में जहां इलैक्ट्रोनिक उपकरणों, छोटे उद्यमियों को राहत प्रदान की गई है। इससे यह सिद्ध होता है कि सरकार ‘‘सबका साथ - सबका - विकास - सबका प्रयास‘‘ के मूलमंत्र पर चल रही है।
उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटा जहां 2023-24 में 5.6 प्रतिशत था वह 2024-25 में 4.9 प्रतिशत होना और राजस्व घाटा 2023-24 में 2.6 प्रतिशत से 2024-25 में 1.8 प्रतिशत होना वित्त मंत्री के वित्तीय कौशल का ही परिणाम है। आज भारत अकेले ही विश्व की ग्रोथ में 15 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। यह सब मोदी सरकार आर्थिक नीतियों के कारण ही सम्भव हो पाया है। जहां इस बजह से देश के इर क्षेत्र चाहे वह कृषि का क्षेत्र हा , चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे सांईस व टैक्नोलाॅजी की बात है। बैंकिग के क्षेत्र की बात हो, खेलों की बात हो, रेल कनैक्टिविटी बात हो, रोड़ कनैक्टिविटी बात हो, चाहे हवाई कनैक्टिविटी की बात हो यह बजट हर क्षेत्र के विकास पर बल देता है और
डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को विशेष आर्थिक सहायता, प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति के लिये देना प्रत्येक हिमाचलवासी के लिए एक सौगात है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार को चाहिये कि वह केन्द्र की मोदी सरकार का इसके लिये आभार प्रकट करे । इससे पहले भी पिछले वर्ष आपदा प्रभावितों के लिये 3200 करोड़ रू0 की आर्थिंक सहायता केन्द्र सरकार ने प्रदेश की सुक्खू सरकार को दी थी । प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष करों में छूट प्रदान कर मोदी सरकार ने आयकर दाताओं को राहत प्रदान की है और 500 कम्पनियों के माध्यम से एक करोड़ युवाओं को इन्टरशिप प्रदान करने से जहां बेरोजगारी घटेगी और देश के युवाओं को नये अवसर प्राप्त होंगे।
उन्होंने कहा कि इस बजट में हरेक वर्ग को चाहे वह युवा , महिला, कर्मचारी, बागवान, किसान, मजदूर हो , व्यापारी हो, चाहे उद्योगपति हो, प्रत्येक वर्ग को राहत प्रदान करके वित्त मंत्री ने साबित कर दिया है कि केन्द्र सरकार सबके विकास के साथ-साथ देश के विकास को भी आगे ले जाना चाहती है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।