केंद्र का अंतरिम बजट सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी व विकासोन्मुखी : डॉक्टर सिकंदर

केंद्र का अंतरिम बजट सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी व विकासोन्मुखी : डॉक्टर सिकंदर
WhatsApp Channel Join Now
केंद्र का अंतरिम बजट सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी व विकासोन्मुखी : डॉक्टर सिकंदर






शिमला, 01 फरवरी (हि.स.)। राज्यसभा सांसद व प्रदेश भाजपा महामंत्री डॉक्टर सिकंदर कुमार ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी व विकासोन्मुखी करार दिया है।

डॉक्टर सिकंदर कुमार ने गुरूवार को एक बयान में कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अंतरिम बजट में समाज के हर वर्ग व देश के कोने-कोने के विकास के लिए प्रावधान किए गए है। इस बजट में समावेशी विकास व ग्रोथ पर ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में मोदी सरकार का मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास चरितार्थ होता है।

डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि देश की चार जातियों गरीब, महिला, युवा व किसान के उत्थान के लिए यह बजट समर्पित है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की वित्तीय कौशलता व प्रबंधन इस बजट में झलकता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 सालो में 2 करोड़ घर नए बनाकर लोगों को समर्पित करना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80.35 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन अगले 5 सालो के लिए भी उपलब्ध करवाना, नमो ड्रोन दीदी के तहत लक्ष्य को 2 से 3 करोड़ करना, पिछले 10 सालो में 25 करोड़ लोगों का गरीबी रेखा से बाहर आना, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर व हैल्पर को लाना, भौतिक वित्तीय घाटे को 5.8 प्रतिशत जीडीपी के अनुपात में करना, 2024-25 में इसे घटाकर 5.01 प्रतिशत का लक्ष्य तय करना व 2025-26 में इस लक्ष्य को 4.5 प्रतिशत करना सराहनीय है।

डॉक्टर सिकंदर ने कहा कि प्रत्यक्ष कर संग्रहण 2.4 गुना बढ़ना, 7 लाख रुपये की आय तक कोई कर दायित्व न करना, औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रहण बढ़कर 2 गुना यानि 1.66 लाख करोड़ होना और इससे सभी राज्यों को भी लाभ हुआ है, यह वित्त मंत्री के कुशल प्रबंधन का ही परिणाम है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से ही आज भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था व विश्व का चौथा ऐसा देश बन बया है जिसके पास सर्वाधिक विदेशी रिज़र्व है। इस बजट में एक तरफ आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य व दूसरी ओर विकसित भारत का संकल्प दिखता है। यह बजट गरीब कल्याण के लिए व जन-जन के विकास का बजट है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story