सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने जतोग में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए की पांच लाख की घोषणा

WhatsApp Channel Join Now
सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने जतोग में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए की पांच लाख की घोषणा














शिमला, 28 अक्टूबर (हि.स.)। शिमला के उपनगर टूटू से सटे जतोग में सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने वाल्मीकि सभा की मांग पर जतोग में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सांसद निधि से पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

डॉक्टर सिकंदर कुमार ने शनिवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जतोग कैंटोनमेंट क्षेत्र में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि हम सबको ऋषि वाल्मीकि जी के आदर्शों पर चलना चाहिए जिससे समाज में समरसता, समानता व मानवता का भाव पैदा हो। उन्होंने भगवान श्री राम का उदाहरण देते हुए कहा की श्री राम जी ने भीलनी के झूठे बेर खाकर समाज को उच्च नीच के भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया उन्होंने अपने पुत्र लव और कुश को ऋषि वाल्मीकि जी से शिक्षा ग्रहण करवा कर समानता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आदिकाल से जब भी समाज में कुरीतियों आई तो इस देश में महापुरुषों ने संतों ने जन्म लिया और समाज को सही दिशा दी।

डॉ सिकंदर कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भी गुरुओं का अनुसरण करते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के माध्यम से समाज को समानता का संदेश दे रही है।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गुरमीत सिंह राजीव कुमार सुशील कुमार जिला अनुसूचित जाति मोर्चा सदस्य जसवीर सिंह पूर्व पार्षद विवेक शर्मा व वाल्मीकि सभा के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story