आईजीएमसी डाक्‍टर विवाद - मां की आंखों में आंसू, बेटे के लिए इंसाफ की गुहार, पांवटा साहिब में डॉक्टर के पक्ष में आए स्‍थनीय लोग

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 26 दिसंबर (हि.स.)। पांवटा साहिब में शुक्रवार का दिन भावनाओं और आक्रोश से भरा रहा। एक डॉक्टर की मां की आंखों से बहते आंसू हर किसी का दिल झकझोर रहे थे। कांपती आवाज़ में वह अपने बेटे के लिए इंसाफ मांगती नजर आईं। यही पीड़ा आज पूरे पांवटा साहिब की आवाज़ बन गई। डॉक्टर के समर्थन में आज पूरा बाजार बंद रहा। व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और विभिन्न संस्थाओं के लोग एकजुट होकर सड़कों पर उतरे। हाथों में तख्तियां और जुबां पर एक ही नारा—डॉक्टर को इंसाफ दो, डॉक्टर को इंसाफ दो।

प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम पांवटा साहिब के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा, जिसमें स्पष्ट रूप से मांग की गई कि डॉक्टर को तुरंत बहाल किया जाए। लोगों का कहना था कि जिस तरह से कार्रवाई की गई, वह न केवल जल्दबाजी में लिया गया फैसला है, बल्कि पूरी तरह एकतरफा भी है।

इस दौरान पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने भी मीडिया से बातचीत की। उन्होंने सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह निर्णय जल्दबाजी में लिया गया है। किसी भी मामले में दोनों पक्षों को सुना जाना चाहिए था। बिना पूरी बात सुने एकतरफा फैसला लेना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पांवटा साहिब की जनता पूरी तरह डॉक्टर के साथ खड़ी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story