जिला हमीरपुर के 13 मतदान केंद्रों में आंशिक संशोधन का प्रस्ताव
शिमला, 26 सितंबर (हि.स.)। जिला हमीरपुर के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 13 मतदान केंद्रों के भवनों या नाम में आंशिक संशोधन का प्रस्ताव है।
मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के संबंध में वीरवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि ये मतदान केंद्र प्राइमरी स्कूलों या मिडल स्कूलों में थे, लेकिन इन स्कूलों के बंद होने के कारण मतदान केंद्रों के भवनों या नाम में संशोधन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के मतदान केंद्र मतलाणा, जिजवीं और टूह, विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर के मतदान केंद्र भेरडा और बजरोल-2, विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के मतदान केंद्र भरनोट और सनेड, विधानसभा क्षेत्र 39-बड़सर के मतदान केंद्र खजियां-1, खजियां-2, कोहडरा और सकरोह, विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन के मतदान केंद्र जियाणा और प्लासी के भवनों या नाम में संशोधन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र मतलाणा को महिला मंडल भवन मतलाणा में, मतदान केंद्र जिजवीं को आंगनवाड़ी केंद्र दलालड़ में, मतदान केंद्र टूह को सहकारी सभा भवन टूह में, मतदान केंद्र भेरडा को प्राइमरी स्कूल भेरडा में, मतदान केंद्र बजरोल-2 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजरोल में, मतदान केंद्र भरनोट को आंगनवाड़ी केंद्र भरनोट में, मतदान केंद्र सनेड को प्राइमरी स्कूल सनेड में, मतदान केंद्र खजियां-1 को आंगनवाड़ी केंद्र खजियां में, मतदान केंद्र खजियां-2 को आंगनवाड़ी केंद्र खजियां में, मतदान केंद्र कोहडरा को प्राइमरी स्कूल कोहडरा में, मतदान केंद्र सकरोह को आंगनवाड़ी केंद्र घुमारवीं में, मतदान केंद्र जियाणा को आंगनवाड़ी केंद्र जियाणा में और मतदान केंद्र प्लासी को आंगनवाड़ी केंद्र प्लासी में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित एसडीएम और निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को इन सभी 13 मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रावधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।