सेना भर्ती कार्यालय के लिए किराये पर चाहिए भवन
Jul 5, 2025, 16:29 IST
WhatsApp Channel
Join Now
हमीरपुर, 05 जुलाई (हि.स.)। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के कार्यालय एवं आवास के लिए लगभग 900 से 950 वर्गमीटर या लगभग 10 हजार वर्ग फुट मकान की आवश्यकता है। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि भवन का एरिया स्वतंत्र होना चाहिए। शुरुआती तौर पर यह भवन 3 साल के लिए पट्टे पर लिया जाएगा और उसके बाद 3-3 साल की अवधि में इसका किराये बढ़ाया जाएगा। इच्छुक भवन मालिक थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में या दूरभाष नंबर 01972-222214 पर संपर्क कर सकते हैं।
-0-
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा