मणिकर्ण घाटी में गुजरात के ट्रेकर की पार्वती नदी में गिरने से मौत
कुल्लू, 28 मई (हि.स.)। मणिकर्ण घाटी में हुए दर्दनाक हादसे में एक ट्रेकर की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना मंगलवार दोपहर के समय हुई जब 80 ट्रेकर्ज का एक दल सोमवार देर शाम मणिकर्ण घाटी पहुंचे थे। मंगलवार को जब ग्रुप मणिकर्ण के मलाणा की तरफ जा रहा था तो वह चोहकी के समीप पहुंचे तो एक ट्रेकर पार्वती नदी में गिर गया।
रेस्क्यू टीम द्वारा तुरंत हरकत में आते हुए कुछ ही दूरी पर ट्रेकर युवक को रेस्क्यू कर लिया गया। युवक को जरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि मृतक की पहचान सोहम शाह (19) पुत्र किशन बाबू भाई भातीया निवासी त्रिमूर्ति सोसाइटी, भावानगर गुजरात के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है।
एक अन्य मामले में कुल्लू के जरी होटल में कार्य कर रहे एक मिस्त्री श्रीराम (62) निवासी उत्तरप्रदेश की अचानक तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।