स्कूल भवन से गिरकर मजदूर की मौत
Nov 21, 2023, 19:22 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
कुल्लू, 21 नवंबर (हि.स.)। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में स्कूल भवन की छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया गया कि उदयपुर में थिरोट स्थित स्कूल भवन की छत पर मोहम्मद कैफ (20) गांव सांझक डा तावली थाना शाहपुर तहसील व जिला मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश काम कर रहा था। तभी अचानक वह असंतुलित होकर भवन से नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को उदयपुर अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मौका पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि मृतक मोहम्मद कैफ (20) उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर जिले का था। यहां मजदूरी करता था।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील

