पेड़ से लटका मिला 11 दिन से लापता कर्मचारी
कुल्लू, 11 अक्टूबर (हि.स.)। कुल्लू के भाषा विभाग में तैनात कर्मचारी का 11 दिन बाद शव मिला है। कर्मचारी ने आत्महत्या किन कारणों से की है इस बारे में पुलिस गहन जांच कर रही है। अन्य तथ्यों को भी सामने रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
घटनाक्रम 1 अक्टूबर से शुरू हुआ जब भाषा विभाग में तैनात कर्मचारी के पिता गायत्री दत निवासी ओट जिला मंडी ने पुलिस थाना सदर कुल्लू में शिकायत दर्ज करवाई कि उनका बेटा अपनी निजी गाड़ी एचपी 34 ई - 9777 में बैठकर कहीं गया लेकिन अब उसके साथ कोई संपर्क नहीं हो रहा।
पुलिस अपने स्तर पर तलाश करती रही लेकिन लापता व्यक्ति का कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया।
गत दिवस लापता की मां ने एसपी कुल्लू के कार्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि आज शुक्रवार को लापता मनीष (29) का शव लगघाटी के भुमतिर में पेड़ से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने सभी तथ्यों की जांच के बाद शव को कब्जे में ले लिया साथ ही मंडी से आई फोरेंसिक टीम द्वारा भी साक्ष्य जुटाए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।