पात्रों काे लाभ पहुंचाने के लिए हर पंचायत तक पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा: धूमल
हमीरपुर, 14 दिसंबर (हि. स.)। पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि जरूरतमंद और पात्र लोगों को योजना का लाभ जरूर मिले यह सुनिश्चित करने के लिए विकसित भारत यात्रा प्रत्येक पंचायत तक पहुंच रही है। इस यात्रा के जरिए केंद्र की लाभकारी योजनाओं की जानकारी और जरूरतमंद व पात्रों को इसका लाभ भी पहुंचाया जा रहा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता प्रोफेसर धूमल गुरुवार को बड़सर विधानसभा क्षेत्र की कलौण पंचायत में यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश की 2 लाख 69 हज़ार पंचायत में पहुंच कर लोगों को केंद्र की लाभकारी योजनाओं की जानकारी तो दे ही रही है और इस दौरान यदि कोई पात्र व्यक्ति योजना का लाभ अभी तक नहीं ले पाया है तो उसका आवेदन पत्र भी वहीं मौके पर भरवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि अभी तक कोई लाभ लेने से छूट गया है तो वह यह मौका हाथ से न जाने दे और विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचकर अपना आवेदन पत्र जरूर भरें।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष जुलाई माह में प्रदेश की जनता को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा था। उसे मुश्किल घड़ी में केंद्र सरकार ने आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए एवं राज्य सरकार को तत्काल राहत कार्यों के प्रबंधन में मदद करने के लिए बीते 21 अगस्त को एनडीआरएफ से 200 करोड़ रुपये की राशि भी अग्रिम रूप से जारी की गई थी। इससे पहले केंद्र सरकार ने पूर्व एसडीआरएफ को दो किश्तें में कुल 360.80 करोड़ रुपये जारी किए गए थे।
उन्होंने कहा कि अब एक बार पुनः केंद्र सरकार ने अतिरिक्त 633.75 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया है। आपदा के बाद से अभी तक हिमाचल प्रदेश में राहत कार्य, विकास एवं पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लगभग 1000 करोड़ रुपये की राहत राशि जारी की जा चुकी है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने हर तरह की सुविधा लोगों को देने का प्रयास पिछले साढ़े नौ वर्षों में किया है। अब हर पंचायत में केंद्र सरकार इस यात्रा के माध्यम से पूछ भी रही है कि आपको यह लाभ मिला कि नहीं मिला। पूर्व मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारी से आग्रह किया कि वह केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी गांव के लोगों को स्थानीय भाषा में दें।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।