केन्द्र सरकार ने योजनाओं का पात्रों तक पहुंचाया: धूमल
हमीरपुर, 18 दिसंबर (हि. स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए। यह बात सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार ने पूरा जोर लगाया है। पंचायत-पंचायत तक पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का यही प्रमुख उद्देश्य है। पहले योजना की जानकारी दो, फिर जो व्यक्ति लाभ लेने से छूट गया है, उसका आवेदन करवा कर उसको लाभ दिलाओ।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर धूमल सोमवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के मनवी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांववासियों और पंचायत प्रतिनिधियोंको संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि कोई व्यक्ति उसे योजना का लाभ लेने से छूटा ना रहे ताकि शतप्रतिशत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कर योजना अपने स्वरूप की पूर्णता को पा जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार हम ऐसी सरकार देख रहे हैं, जो चलाई गई जनकल्याण की योजनाओं की मॉनिटरिंग करने के लिए खुद पंचायत पंचायत घूम रही है। सब लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच चुका है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है और यदि कोई लाभ लेने से वंचित अभी तक रह गया है तो उसे लाभ पहुंचाने के लिए प्रक्रिया के अनुरूप आवेदन पत्र भरवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को अभी तक उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर नहीं मिल पाया है तो वह फॉर्म भरे। अभी 75 लाख गैस कनेक्शन और मिलेंगे। जिनका आयुष्मान भारत कार्ड अभी तक नहीं बना है वह उसके लिए आवेदन करें 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में हो जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।