धूमल परिवार ने किया समीरपुर में मतदान

धूमल परिवार ने किया समीरपुर में मतदान
WhatsApp Channel Join Now
धूमल परिवार ने किया समीरपुर में मतदान


हमीरपुर, 01 जून (हि. स)। लोकसभा चुनावों के लिए समीरपुर बूथ पर भाजपा के हमीरपुर लोकसभा के प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने परिवार संग समीरपुर बूथ पर अपना वोट डाला है। इस अवसर उनके साथ पिता पूर्व मुख्यमत्री प्रेम कुमार धूमल, माता शीला धूमल, छोटे भाई आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल ने भी मतदान किया। मतदान करने के बाद केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोगों से भी बढचढ कर वोट करने की अपील की ।

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज मतदान का दिन है और चार जून को नजीते आएंगे और चारों सीटें बीजेपी की झोली में होगी। अनुराग ठाकुरने कहा कि व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोपों से चुनावों में बचने की जरूरत है ताकि चुनाव ठीक से हो सके।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि विकास करना ही हर बार एजेंडा रहा है ताकि प्रदेश आगे बढे और लोगों का कल्याण हो। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मतदान करके एक बार फिर से अच्छी सरकार चुनने का अवसर है और छह चरणों में मतदान हुआ है इससे सातवें चरण में मतदान का रिकार्ड बनाने का मौका है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था आगे बढने के आंकडे आए है जो कि सबके लिए अच्छा है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार ने धूमल ने कहा कि लोकतंत्र में वोट डालने का अपना महत्व है और पांच साल के बाद लोगों को मतदान करने का और अपनी सरकार चुनने का मौका मिलता है । धूमल ने कहा कि अनुराग ठाकुर पांचवीं बार भी भारी जीत हासिल करे और प्रदेश व देश के लोगों की इमानदारी से सेवा करें।

अनुराग ठाकुर के भाई आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल ने कहा कि सातवें चरण के मतदान में लोगों के द्वारा बढचढ कर हिस्सा लिया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि विकास के नाम पर इस बार वोट लोग डाल रहे हैं और पीएम मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story