प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा के लिए मंडी में होगा बाबा सिद्ध चानो का धाज्जा धार्मिक कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा के लिए मंडी में होगा बाबा सिद्ध चानो का धाज्जा धार्मिक कार्यक्रम


मंडी, 06 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव एवं राज्य प्रवक्ता चमन राही ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए सात जनवरी को मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर बाबा सिद्ध चानो का धाज्जा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। चमन राही ने कहा कि कार्यक्रम का निर्णय सिद्ध धाम समैला दरबार बाबा सिद्ध चानो बली सच्ची सरकार समैला हमीरपुर में गदृीनशीन महंत चमन जी महाराज की अध्यक्षता में लिया गया। महंतजी के दिशा निर्देश पर चमन राही को कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया है।

चमन राही ने कहा कि संस्कृति समृद्धि को बढ़ावा देने वाले इस कार्यक्रम को लेकर बाबा सिद्ध चानो में श्रद्धा रखने वाले भक्तजनों से संपर्क साधना आरंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि सिद्ध चानो देवता लोगों की समस्याओं का तत्काल निवारण करने वाले हैं। इन्हें कलयुग में न्याय का देवता कहा जाता है। समैला में उत्तरी भारत के लोग यहां आकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

चमन राही ने कहा कि मंडी में आपदा से बचाव के लिए सार्वजनिक रूप से इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी जाति धर्म के लोग भाग लेंगे। मंडी जिला की स्वयं सेवी संस्थाओं, राजनीतिक और गैर राजनीतिक व धार्मिक संस्थाओं को निमंत्रण देने व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्य सेवादार के रूप में शहरी क्षेत्र के भूपेंद्र उर्फ काहू, पन्ना लाल, ग्रामीण क्षेत्र से गोबिंद वर्धन पंचायत प्रधान, चंद्रवीर कागरा को नियुक्त किया गया है। चमन राही ने कहा कि इस कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ व जम्मू कश्मीर से आम लोगों सहित बाबा सिद्ध चानो की भक्तजन भाग लेंगे। बाबा सिद्ध चानो बली का प्रसिद्ध लोकनाट्य धाज्जा कार्यक्रम में स्वांग, धाज्जा के गीत, धाज्जे की परंपरा व संस्कार आदि का बखान व गायन भी किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story