मंडी में धूमधाम से आयोजित हुआ बाबा सिद्ध चानो बली का धाज्जा लोकनाट्य कार्यक्रम
मंडी, 08 जनवरी (हि.स.)। धार्मिक आस्था, लोकसंस्कृति और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनकर मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर बाबा सिद्ध चानो बली सच्ची सरकार को समर्पित धाज्जा लोकनाट्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव व राज्य प्रवक्ता चमन राही ने की।
उन्होंने कहा कि धाज्जा कार्यक्रम में पहली बार हार पहनाने के स्थान पर राष्ट्रीय झंडा दिया गया और सबको तिरंगे का सम्मान करने का आह्वान किया। मंडी को प्राकृतिक आपदा से बचाने और बाबा सिद्ध चानो की महिमा को आमजन तक पहुंचाने के लिए पूरे आयोजन में जनआस्था की गूंज और पारंपरिक लोकगीतों की स्वर लहरियों ने वातावरण को आध्यात्मिक उल्लास से भर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्ध धाम समैला दरबार के गद्दीनशीन महंत चमन जी महाराज द्वारा विधिवत रूप से ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। महंत ने अपने संबोधन में धाज्जा की परंपरा, उसके गीतों, स्वांग और लोकमान्यताओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बाबा सिद्ध चानो को कलयुग में न्याय के देवता माना जाता है, जो अपने भक्तों को न्याय दिलाने के साथ-साथ कोर्ट कचहरी के झंझटों से भी मुक्ति प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी काव्य ग्रंथों को पढ़े और उनका ममन करें। धाज्जा नाट्य में बाबा बौंरा स्वांग में आग के साथ कई करतब दिखाए और तलवार के साथ नृत्य किया, जिनको देखभर लोग दंग रह गए। इस आयोजन में वशिष्ठ अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंपा ठाकुर व विशेष अतिथि के रूप में नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट भी शामिल हुए।
धाज्जा हिमाचल की एक प्राचीन लोकनाट्य परंपरा है जो विशेष रूप से बाबा सिद्ध चानो बली से जुड़ी हुई है। यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि न्याय, लोकनिष्ठा और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक माना जाता है। धाज्जा में पारंपरिक स्वांग, गीत, कथा-वाचन और संस्कारों का सामूहिक प्रदर्शन किया जाता है। बाबा सिद्ध चानो को न्याय के देवता कहा जाता है, और मान्यता है कि सच्चे मन से की गई प्रार्थना पर बाबा अपने भक्तों को झूठे मुकदमों व अन्याय से मुक्ति दिलाते हैं। यह परंपरा ना केवल धार्मिक आस्था का हिस्सा है, बल्कि सामाजिक चेतना और न्याय के लोकविश्वास को भी जीवंत करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

