शंभुवाला में ढाबा जलकर राख
नाहन, 06 जुलाई (हि.स.)। कालाअंब–देहरादून हाईवे पर शंभुवाला के समीप स्थित 'हिल वे ढाबा' में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई, जिससे ढाबा पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस हादसे में ढाबा मालिक प्रवीण कुमार को करीब 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग तड़के भड़की लेकिन सुबह 11 बजे तक किसी को इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई। ढाबा मालिक के मौके पर पहुंचने के बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ढाबे में रखा सारा सामान जल चुका था।
आग की चपेट में आकर फर्नीचर, गैस सिलेंडर, किचन इक्विपमेंट, खाद्य सामग्री सहित अन्य जरूरी सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते आग लगने की सूचना मिल जाती, तो शायद इतने बड़े नुकसान को टाला जा सकता था।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर